Ambulance on Blinkit : क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit ने एक नई और अनोखी सेवा की शुरुआत की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स Blinkit ऐप के जरिए एंबुलेंस बुक कर सकेंगे। इस सुविधा की शुरुआत आज से गुरुग्राम में की गई है।
Blinkit ने बताया कि फिलहाल गुरुग्राम में पांच एंबुलेंस तैनात की गई हैं। जरूरतमंद लोग ऐप के जरिए तुरंत एंबुलेंस रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कंपनी का उद्देश्य आने वाले समय में इस सेवा को और शहरों में विस्तार देना है, जिससे ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। यह पहल इमरजेंसी सेवाओं को तेजी और आसानी से उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
Blinkit ऐप में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन जोड़ा गया है। Blinkit हेड ने बताया है कि Ambulance में कौन कौन सी फैसिलिटीज दी जाएंगी। कंपनी द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि 2000 रुपये में एंबुलेंस बुलवाई जा सकती है. हालांकि इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है।
Blinkit की एंबुलेंस में एसेंशियल लाइफ सेविंग एक्विप्मेंट्स होंगे। इनमे ऑक्सीजन सिलिंडर्स, ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डीफिब्रिलेटर यानी AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और दूसरे इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल हैं।
हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, ऐसिस्टेंट और ट्रेन्ड ड्राइवर होंगे। कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस से कंपनी प्रॉफिट नहीं कमाना चाहती है और इसलिए ही इसे अफोर्डेबल रखा गया है। आगे कंपनी इसमें निवेश भी करेगी।
Blinkit के मुताबिक़ इस सर्विस को धीरे धीरे स्केल किया जाएगा, क्योंकि ये उनके लिए नई और इंपॉर्टेंट सर्विस है। दो साल के अंदर कंपनी का प्लान है कि इस सर्विस को हर बड़े शहरों में उपलब्ध करा दिया जाए।
ग़ौरतलब है कि Blinkit ने एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइड करने के लिए Red Health के साथ पार्टनर्शिप किया है। Red Health एंबुलेंस सर्विस है जो 24/7 एंबुलेंस प्रोवाइड कराती है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
153
-
India
107
-
Uttar Pradesh
80
-
Varanasi News
78