नाइजीरिया की वायुसेना की बड़ी गलती! चरमपंथियों के बजाय ग्रामीणों की बस्ती पर गिरा बम, 10 की मौत।
Nigeria Air Force Mistake : नाइजीरिया की सेना से एक बड़ी गलती हो गई है। वायुसेना के जवानों ने चरमपंथियों को निशाना बनाते हुए गलती से आम नागरिकों पर हवाई हमला कर दिया, जिससे कई बेगुनाहों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और गम का माहौल है। बता दें कि यह हमला हथियारबंद समूहों को खत्म करने के उद्देश्य से किया गया था, लेकिन इसके परिणाम विपरीत निकले।
नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन यह हमला सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किया गया था। मगर इस दौरान सेना से बड़ी चूक हो गई। चरमपंथियों को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में हथियारबंद समूह के लोगों की बजाय ग्रामीणों की मौत हो गई।
गलती से ग्रामीणों पर ही गिरा दिया बम॥
नाइजीरिया की वायुसेना ने गलती से चरमपंथियों की बजाय ग्रामीणों की ही बस्ती पर बम गिरा दिया। इसमें कम से कम 10 ग्रामीण मारे गए। जबकि काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए।
बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए “दूसरे विस्फोटों” के कारण हुई। इस हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
144
-
India
97
-
Uttar Pradesh
75
-
Varanasi News
74