इजरायली हमले में मारा गया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, 1983 में अमेरिकी दूतावास पर हमले का था मास्टरमाइंड; जानिए इसके बारे में।
Israel-Hezbollah crisis : शुक्रवार को इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक जोरदार हवाई हमला किया, जिसमें हिज्बुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर इब्राहिम अकील समेत 7 अन्य लोगों की मौत हो गई और 59 लोग घायल हो गए। यह हमला 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध के बाद से बेरूत के दक्षिणी हिस्से पर तीसरी बार हुआ है। इस हमले से संघर्ष गाजा से बढ़कर अब लेबनान की ओर शिफ्ट होता दिख रहा है, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है।
हाल के दिनों में हिज़बुल्लाह को इजरायल की ओर से अभूतपूर्व हमलों का सामना करना पड़ा है। इनमें 16 सितंबर को हुआ पेजर अटैक भी शामिल है, जब हिज़बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों संचार उपकरणों में अचानक विस्फोट हो गया था। इस हमले में 37 लोगों की जान चली गई, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो गए। हिज़बुल्लाह ने इस हमले के पीछे इजरायल की साजिश होने का आरोप लगाया है, हालांकि इजरायल की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कौन था इब्राहिम अकील?
इब्राहिम अकील हिजबुल्लाह की शीर्ष सैन्य इकाई, रादवान फोर्स (Radwan Forces) का प्रमुख था। वह फुआद शुकर के बाद हिज्बुल्लाह सशस्त्र बलों का सेकंड कमांडर-इन-चीफ भी था। सऊदी अल-हदथ चैनल ने हिज्जुल्लाह के एक करीबी सूत्र के हवाले से इब्राहिम अकील की मौत की पुष्टि की। अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार, इब्राहिम अकील ने हिज्बुल्लाह के शीर्ष सैन्य निकाय, जिहाद परिषद में भी अपनी सेवाएं दी थी।
अकील हिजबुल्लाह के इस्लामिक जिहाद संगठन का भी प्रमुख सदस्य था, जिसने अप्रैल 1983 में बेरूत में अमेरिकी दूतावास पर बमबारी सहित महत्वपूर्ण हमलों की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में 63 मौतें हुई थीं। अक्टूबर 1983 में यूएस मरीन कॉर्प्स बैरक पर हुए हमले में 241 अमेरिकी कर्मी मारे गये थे। अकील ने उस दौरान लेबनान में अमेरिकी और जर्मन नागरिकों को बंधक बनाने का निर्देश भी हिज्बुल्लाह लड़ाको को दिया था। अमेरिका ने अप्रैल 2023 में उसके बारे में जानकारी देने वाले को 7 मिलियन डॉलर (करीब 60 करोड़ रुपये) इनाम देने की घोषणा की थी।
जुलाई 2024 में मारा गया था फुआद शुकर॥
बता दें कि इस साल 27 जुलाई को हिज्बुल्लाह ने इजरायल के मजदल शम्स में एक फुटबॉल ग्राउंड पर रॉकेट हमला कर दिया था, जिसमें 12 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए इजरायल ने फुआद शुकर को जिम्मेदार माना था। इजरायल ने 30 जुलाई, 2024 को बेरूत में हवाई हमला करके हिज्बुल्लाह के शीर्ष कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया था। इस हमले में शुकर का सहयोगी और हमास लीडर सालेह अल-अरुरी भी मारा गया था। इस बीच इजरायल ने हिज्बुल्लाह के संभावित खतरों से अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपना अभियान जारी रखने की कसम खाई है।
Leave a Reply
Cancel ReplyPopular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73