नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने गुरुवार यानी पांच सितंबर की देर रात को राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में बड़ा फेरबदल किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने 100 से ज़्यादा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया है। ये राजस्थान के शासन में एक बड़ा बदलाव है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने गुरुवार देर रात 108 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। राजस्थान कैडर की चर्चित IAS टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
सरकार ने 2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है। वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं। वहीं टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले प्रदीप गवांडे बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थे।
इन IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर॥
डॉ. मंजू को श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला को अलवर, हरिमोहन मीणा को डीग, शुभम चौधरी को राजसमंद, आशीष मोदी को चूरू, अल्पा चौधरी को सिरोही, किशोर कुमार को खैरथल-तिजारा की जिम्मेदारी दी गई है. शुभ्रा सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का अध्यक्ष श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग, भास्कर ए सावंत को प्रमुश शासन सचिव, जन स्वास्थ्य, भूजल विस्तार, अश्विनी भगत को प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राजेश कुमार यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग, हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल, अजमेर और गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजूर राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
जानें टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के बारे में॥
भारतीय नौकरशाही में एक जाना-माना नाम टीना डाबी ने 2015 में अपने पहले प्रयास में प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय सनसनी मचा दी थी। उन्होंने 2017 में अजमेर में सहायक कलेक्टर के रूप में अपनी प्रशासनिक यात्रा शुरू की थी। आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से उनकी पिछली शादी, जिसने मीडिया का काफी ध्यान खींचा था, दो साल बाद 2020 में समाप्त हो गई। रैंक में डाबी की वृद्धि लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, साथ ही उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने भी 2020 में 15वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की है।
प्रदीप गावंडे, जिनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो इस पद पर विविध पृष्ठभूमि के साथ आए हैं। एक योग्य डॉक्टर, गावंडे ने यूपीएससी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने से पहले एमबीबीएस की डिग्री पूरी की। उनकी हाल की पोस्टिंग में चुरू के कलेक्टर के रूप में एक महत्वपूर्ण कार्यकाल शामिल है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73