एक बार फिर शाह रुख खान और प्रीति जिंटा का रोमांस देखने के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन री-रिलीज हो रही 'वीर-जारा'

नई दिल्ली। इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों को री-रिलीज करने का ट्रेंड चल रहा है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो फैन्स के दिलों को छूकर अपनी छाप हमेशा के लिए छोड़ जाती हैं, जिसकी वजह से वो बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में शुमार हो जाती हैं। बीते कुछ महीनों में कई ऐसी कल्ट फिल्मों को सालों बाद पर्दे पर री-रिलीज किया गया है। इनमें ‘मैंने प्यार किया’, ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे नाम शामिल हैं। वहीं री-रिलीज वाली फिल्मों की इस लिस्ट में अब यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘वीरा जारा’ का भी नाम शामिल होने वाला है।

किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाह रुख खान ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। चाहे वह एक्शन जॉनर की मूवी हो या कॉमेडी फिल्म, शाह रुख ने हर प्रोजेक्ट में उम्दा परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल जीता है। उनकी तमाम फिल्मों में एक मूवी 'वीर जारा' भी है, जिसमें प्रीति जिंटा के साथ उनके रोमांस ने लोगों का दिल भी छुआ और आंखे भी नम की। 

इस दिन देख सकेंगे शाह रुख-प्रीति का रोमांस॥


इंस्टैंट बॉलीवुड में दी गई जानकारी के अनुसार, 'वीर जारा' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को सिनेपॉलिस में रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड की क्लासिक एंड आइकॉनिक लव स्टोरी ‘वीर जारा’ को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिल रहा है। रोमांस के बादशाह शाहरुख खान की 20 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म को देखकर उनके फैन्स जितना खुश हुए थे, उतनी ही उनकी आंखें भी नम हो गई थीं। फिल्म में शाहरुख के अपोजिट प्रीति जिंटा नजर आई थीं। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी सपोर्टिंग रोल में दिखे थे। उन्होंने प्रीति जिंटा के होने वाले पति रजा का कैरेक्टर प्ले किया था। इसके अलावा, फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रानी मुखर्जी भी खास रोल में थे। अब ये फिल्म 13 सितंबर को एक बार फिर से थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है।

फिल्म का बजट और कलेक्शन॥


बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 97.64 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म के साथ-साथ इसके सारे गाने भी हिट रहे थे। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों की जुबां पर हैं। ‘वीरा जारा’ 2004 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

फिल्म की कहानी क्या है?


12 नवंबर, 2004 को रिलीज हुई 'वीर जारा' उन दो प्रेमियों की प्रेम कहानी है, जिन्हें अलग मजहब और अलग देश से होने कारण लंबी जुदाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन सालों बाद जब वह मिलते हैं, तो एक दूसरे के लिए प्यार पहले की तरह बरकरार रहता है। शाह रुख जहां एयर पायलट के रोल में नजर आए, वहीं, प्रीति जिंटा स्वीट सी पाकिस्तानी लड़की जारा की भूमिका में थीं।

वीर-जारा में रानी मुखर्जी का भी रोल॥


फिल्म "वीर-ज़ारा" में रानी मुखर्जी ने समीरा "समी" सिद्दीकी का किरदार निभाया है। समीरा एक वकील हैं, जो वीर प्रताप सिंह (शाहरुख़ ख़ान) का केस लड़ती हैं। वह वीर को पाकिस्तान की जेल से छुड़ाने की कोशिश करती हैं, जहां वह बिना किसी अपराध के कई सालों से बंद है। उनका किरदार निडर, संवेदनशील, और न्याय के लिए समर्पित है, और फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

फेमस रोमांटिक मूवी है 'वीर जारा'


‘वीर जारा’ में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया था कि रियल लाइफ में भी प्रीति ‘जारा’ के नाम से पुकारी जाने लगी थीं। फिल्म में शाहरुख ने ‘वीर प्रताप सिंह’ का किरदार निभाया था। ये पिक्चर इतनी शानदार थी कि इसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था।

शाहरुख और प्रीति की अपकमिंग फिल्में॥


बहरहाल, शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू होने वाली है। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म साल 2025 के आखिर तक रिलीज हो सकती है। वो आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई ‘डंकी’ में दिखे हैं।

‘लाहौर 1947’ से पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में प्रीति जिंटा॥


वही प्रीति जिंटा की बात कर तो आखिरी बार वो साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘भाईजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं, जोकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब वो सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म साल 2025 में रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment