तू मार के देख, फिर मैं क्या करता हूं! भरे मैदान में बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर से भिड़ गए ऋषभ पंत!
Rishabh Pant's Argument With Litton Das: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के मैदान पर चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा। इस दिन अश्विन और जडेजा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच कुछ कहासुनी भी हुई। पहले दिन के खेल का अंत होते ही टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। पंत ने 39 रनों की पारी खेली, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई, खासकर जब टीम इंडिया ने 34 के स्कोर पर ही 3 विकेट खो दिए थे।
इस वजह से पंत और लिटन दास के बीच मैदान पर हुई गहमागहमी॥
भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में जब 34 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी तो यहां से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मिलकर पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। दोनों ने रनों की गति को बढ़ाने के साथ अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया। इसी दौरान जब भारतीय टीम की पारी का 16वां ओवर चल रहा था तो बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बॉलिंग कर रहे थे। तस्कीन के इस ओवर की तीसरे गेंद का सामना यशस्वी जायसवाल ने किया जिन्होंने शॉट खेला और इसपर पंत ने एक रन लेने का प्रयास किया।
यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत को रन लेने मना कर दिया वहीं गेंद तब तक बांग्लादेश के फील्डर ने पकड़कर उसे नॉनस्ट्राइक एंड पर थ्रो कर दिया जिसपर पंत ने तेजी के वापस क्रीज के अंदर पहुंचने का प्रयास किया और इसी दौरान गेंद उनके पैर से लगकर दूसरी तरफ चली गई जिससे पंत को एक रन लेने का मौका मिल गया। इसी को लेकर लिटन दास काफी नाराज नजर आए और पंत से जाकर कहासुनी करने लगे। दोनों के बीच हुई बातचीत स्टंप माइक पर कैद हो जाती है जिसमें लिटन दास से ऋषभ पंत साफतौर पर कहते हुए नजर आए कि उसको फेंक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे। पंत की इस बात पर दास ने कहा कि पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही...। जिसपर पंत ने फिर से जवाब देते हुए कहा कि मारले मैं भी तो भागूंगा।
पंत ने पैर जमाने के बाद खराब शॉट खेलकर गंवाया अपना विकेट॥
ऋषभ पंत जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उस समय टीम इंडिया अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी थी। यहां से पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करने के साथ पारी को संभालने का भी प्रयास किया। लेकिन दूसरे सेशन की शुरुआत होते ही पंत हसन महमूद की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 39 रनों की अपनी पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके भी शामिल है।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73