Rachel Gupta बनीं मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की पहली भारतीय विजेता, देश का बढ़ाया मान; देखिए फोटो गैलरी!
Rachel Gupta crowned Miss Grand International: रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। 20 साल की रेचल, जो पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं, इस खिताब को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। उनकी इस उपलब्धि ने भारत की गरिमा को ऊंचा किया है, और वह इस पेजेंट को जीतने वाली तीसरी एशियाई महिला बनी हैं। थाईलैंड में आयोजित इस ब्यूटी पेजेंट में 70 देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया।
25 अक्टूबर को ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024’ की घोषणा के दौरान जब रेचल गुप्ता का नाम पुकारा गया, तो पूरे हॉल में ‘इंडिया-इंडिया’ के नारों की गूंज सुनाई दी।
पिछली साल की विजेता लुसियाना फस्टर ने रेचल को ताज पहनाया। MGI हॉल बैंगकॉक में हुए इवेंट के फिनाले में टॉप पांच में जगह बनाने वालों से रेचल को कड़ी टक्कर मिली थी।
अन्य चार फाइनलिस्ट की बात करें, तो इनमें फस्र्ट रनर अप फिलीपींस की क्रिस्टीन जूलियाना ओपिआजा, सेकंड रनर अप म्यांमार की थाए सु न्येन, थर्ड रनर अप फ्रांस की सफीतो कबेंजेले और फोर्थ रनर अप ब्राजील की तलिता हर्टमन रहीं।
रेचल ने इंस्टाग्राम पर अपनी जीत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता है। मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। मैं वादा करती हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगी।”
कौन हैं रचेल गुप्ता?
'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' विनर रचेल गुप्ता पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब रचेल गुप्ता ने कोई ब्यूटी पीजेंट जीता हो. इससे पहले साल 2022 में वे 'मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड' रह चुकी हैं. वे एक मॉडल हैं और अपने मॉडलिंग करियर के अलावा वो एक आंत्रपेन्योर भी हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर रचेल के 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
बता दें,’मिस ग्रैंड इंटरनेशनल’ के कॉस्ट्यूम राउंड में रेचल ने मां गंगा का रूप धारण किया था। उनकी कॉस्ट्यूम तान्या कोटनाला द्वारा डिजाइन की गई थी और आरताकराच डिजाइन्स ने इसे अंतिम रूप दिया। क्राउन से लेकर हॉलो और वेव्स का इफेक्ट क्रिएट करने वाले साइड फ्लैग्स मिलकर रेचल को ऐसा लुक दे गए थे, कि इसकी चर्चा और तारीफ दुनियाभर में हुई। रेचल की यह उपलब्धि भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए भी बेहद खास है।
2013 में शुरू हुआ मिस ग्रैंड इंटरनेशनल एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जिसमें विभिन्न देशों की सुंदरियां भाग लेती हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में पहली बार जीत हासिल की है।
बता दें, इससे पहले रेचल गुप्ता ने वर्ष 2022 में उन्होंने ‘मिस सुपर टैलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ का खिताब जीता था, जो पेरिस में आयोजित हुआ था। साल 1970 में जीनत अमान ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और सुपर टैलेंट ऑफ द वल्र्ड की विनर बनी थीं।
रेचल गुप्ता का जन्म 24 जनवरी 2004 को हुआ था और उनका परिवार जालंधर के अर्बन एस्टेट में रहता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कम उम्र में ही कर दी थी और 18 साल की उम्र में उन्होंने ‘मिस सुपरटैलेंट ऑफ द वर्ल्ड’ सीजन 15 में हिस्सा लिया था।
यह आयोजन पेरिस में आयोजित हुआ, जहां रेचल ने 60 से अधिक प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद, मई 2024 में, उन्होंने जयपुर में ‘मिस ग्रैंड इंडिया 2024’ का खिताब जीता और फिर मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके अतिरिक्त, रेचल ने बेस्ट मॉडल, ब्यूटी विद पर्पज, और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम जैसे पुरस्कार भी हासिल किए हैं।