PM Narendra Modi celebrates Diwali: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी अपनी दिवाली देश के जवानों के साथ मनाई। राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम के बाद वे गुजरात के कच्छ पहुंचे, जहां उन्हें बीएसएफ की वर्दी में देखा गया। पीएम मोदी ने सीमाओं की रक्षा में तैनात जवानों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों से दिवाली जवानों के साथ मनाते रहे हैं। इस बार बतौर पीएम उन्होंने पहली बार कच्छ में दिवाली मनाई। हालांकि, मुख्यमंत्री रहते हुए वे पहले भी कच्छ में दिवाली मनाने आते रहे हैं। पीएम मोदी 30 अक्तूबर की शाम को गुजरात दौरे पर पहुंचे थे।
देश के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं॥
इससे पहले गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा की, "भारत की बढ़ती ताकत और क्षमताओं के कारण, अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। वे भारत के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। वे दुनिया में देश की नकारात्मक छवि पेश करके विदेशी निवेशकों को गलत संदेश देना चाहते हैं।"
कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने बार-बार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि भारत के लोकतंत्र और संविधान पर सत्तारूढ़ भाजपा “हमला” कर रही है। उन्होंने देश के लोगों से 'अर्बन नक्सलियों' के इस गठजोड़ की पहचान करने का आग्रह किया और कहा कि ये लोग देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे जंगलों में नक्सलवाद खत्म हो रहा है, अर्बन नक्सलियों का एक नया मॉडल अपना सिर उठा रहा है। उन्होंने कहा, 'हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी जो देश को तोड़ने का सपना देख रहे हैं. हमें इन ताकतों से लड़ना होगा।
देशवासियों को दी थी दिवाली की शुभकामानाएं॥
इससे पहले PM मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।"
कब कहां पर मनाई दिवाली?
- 2014- सियाचिन
- 2015- पंजाब बॉर्डर
- 2016- किन्नौर
- 2017-बांदीपोरा
- 2018- उत्तरकाशी
- 2019- राजौरी
- 2020- जैसलमेर2021- नौशेरा
- 2022-कारगिल
- 2023-लेपचा, हिमाचल
- 2024-कच्छ
कहां पर मनाई दिवाली?
पीएम मोदी ने कच्छ जिले के लकी नाला पर दिवाली मनाई। यह जगह बहुत ही दुर्गम है, क्योंकि यहां दिन बहुत गर्म और रातें बहुत ठंडी होती हैं। यहां का इलाका भी चुनौतीपूर्ण है।पीएम मोदी ने सेना के सैनिक वाले अंदाज में ही देश के जाबांजों को मिठाई खिलाई।
प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार पीएम मोदी सैनिकों के साथ ही दिवाली मना रहे हैं। पीएम मोदी ने पाकिस्तान से लगे गुजरात के सबसे बड़े जिले की बाहरी पोस्ट पर सैनिकों से चर्चा भी की। पीएम मोदी गुजरात के कच्छ ऐसे वक्त पर पहुंचे हैं जब यहां पर रण उत्सव की शुरुआत होने वाली है। सर्दी के मौसम में कच्छ का सौंदर्य देखने लायक होता है। पीएम मोदी ने कच्छ में रण उत्सव को नई पहचान दी थी। वह इस ग्लोबल लेवल पर लेकर आए थे।
सैनिक बनना चाहते थे पीएम मोदी.?
पीएम मोदी का सैनिकों से लगाव काफी पुराना है। सूत्रों के मुताबिक बचपन में वह जामनगर स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहते थे लेकिन वह घर की आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाए थे। पीएम मोदी ने इस स्कूल का फॉर्म भी खरीदा था। पहले आरएसएस और फिर बीजेपी के जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने तो वह कई मौकों पर जवानों के साथ ही रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी लगातार जवानों के साथ दिवाली मनाते आ रहे हैं।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73