राजस्थान के कोटा व अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश, 26 अगस्त तक बढ़ोतरी होने की संभावना।
जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कोटा व अजमेर सहित चार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।
इस दौरान राजसमन्द, बारां, कोटा तथा अजमेर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक 89 मिलीमीटर बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई। इसी तरह राजसमंद जिले के खमनोर में 77 मिमी., नाथद्वारा में 68 मिमी., कोटा के देवगढ़ में 67 मिमी. और बारां में 65 मिमी. बारिश हुई। उदयपुर, टोंक, सिरोही, करौली, जोधपुर, डूंगरगढ व चित्तौड़गढ़ जिले में भी कई जगह अच्छी खासा बारिश हुई।
केंद्र के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 4-5 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 25- 26 अगस्त के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी एक-दो दिन मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
भाषा
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
168
-
India
112
-
Uttar Pradesh
86
-
Crime
81
Recent Comment
-
by YLoQvmYHUtBTey
nvbRMRtXm
-
by OCTpUXGGfgSGsH
BRdogFBMrfPCkeY
-
by lKdtzowItgzBYh
mlXBvKfuCR
