गोली कांड में जख्मी गोविंदा 3 दिन बाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कहा- 'प्लीज इस हादसे को गलत तरीके से मत लें...'

Govinda discharged from hospital: बॉलीवुड स्टार गोविंदा को गोली चलने के हादसे के बाद आज अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। हॉस्पिटल से बाहर निकलते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत की और घटना का पूरा विवरण साझा किया। गोविंदा ने लोगों से यह अपील की कि इस हादसे को गलत नजरिए से न देखा जाए।


देखे वीडियो

व्हीलचेयर पर बैठे एक्टर गोविंदा ने सबसे पहले अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद उन्होंने कहा- 'मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय माता दी!'

वो गिरी और चल पड़ी, मैं दंग रह गया...


गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा- 'ये एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ, ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे, वो गिरी और चल पड़ी। मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्‍हें अस्पताल लाया गया।'

प्लीज इस हादसे को किसी और चीज से न जोड़ें...


पीटीआई की मानें तो गोविंदा ने कहा- 'जब हम सुबह उठते हैं तो ऐसा महसूस होता है कि सब कुछ ठीक है। मैं आमतौर पर टेंशन फ्री और संयमित रहता हूं और मुझे ऐसा कुछ होने की उम्मीद नहीं थी। मैं हर किसी की सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं, चाहे वे कहीं भी हों। लेकिन इसे थोड़ा सतर्क रहने का सबक बनने दीजिए। प्लीज इस हादसे को किसी और चीज से न जोड़ें या इसे किसी भी तरह से गलत न समझें। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआ की।'

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से ये हादसा हुआ। घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment