दिलजीत दोसांझ को फैन ने भेजा लीगल नोटिस, कॉन्सर्ट के टिकट बेचने में धोखाधड़ी का लगाया आरोप; दिल्ली पुलिस ने दी मजेदार चेतावनी!

Dil-Luminati India tour : मशहूर एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। दिलजीत देश-विदेश में कई शोज कर चुके हैं और अब आने वाले दिनों में दिलजीत भारत के 10 शहरों में शो करने वाले हैं। दिलजीत दिल्ली में भी लाइव कॉन्सर्ट करेंगे। सिंगर ने अपने इंडिया टूर को ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ नाम दिया है. दिलजीत के इस टूर की टिकटों को लेकर फैन्स में होड़ मची हुई है। अब दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट से पहले, टिकटों की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर एक फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भेज दिया है। मामला कॉन्सर्ट के टिकट से जुड़ा है। धोखाधड़ी और हेरफेर का आरोप है। आइये जानते हैं, क्या है पूरा मामला।

बता दें कि Diljit Dosanjh हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, लखनऊ और दिल्ली में 'दिल-लुमिनाटी टूर' करने वाले हैं। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 26 अक्टूबर को लाइव कॉन्सर्ट होगा, जिसके टिकटों के लिए मारामारी मची हुई थी। सिंगर की दिल्ली में रहने वाली एक फैन रिद्धिमा कपूर टिकट नहीं खरीद पाई, जिसके बाद उन्होंने सभी को लीगल नोटिस भेजा है।

फैन को क्यों नहीं मिल पाया टिकट.? हुई हेराफेरी!

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर ने अपने लीगल नोटिस में कहा है कि 12 सितंबर को टिकट बुक करने का समय 1 बजे अनाउंस किया गया था। लेकिन ऑर्गेनाइजर ने एक मिनट पहले ही यानी 12:59 पर ही टिकट विंडो खोल दी, जिससे सैकड़ों फैंस ने एक मिनट पहले ही टिकट बुक करा लिए। चूंकि रिद्धिमा कपूर 1 बजे का इंतजार कर रही थीं, इसलिए वो टिकट पाने से चूक गईं। उनके अकाउंट से पैसा भी कट गया, फिर वो वापस आ गया और उन्हें पता चला कि टिकट बुक नहीं हो पाया, क्योंकि सारे 1 मिनट पहले ही बिक गए।

इस वजह से फैन ने भेजा लीगल नोटिस॥

रिद्धिमा कपूर इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए बहुत एक्साइटेड थीं। टिकट बुक कराने के लिए उन्होंने 'अर्ली-बर्ड पास' के लिए क्रेडिट कार्ड तक बनवाया था। उन्होंने शो के ऑर्गेनाइजर्स के खिलाफ टिकटों की कीमतों की हेराफेरी और कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। 

उन्होंने बताया कि ये टिकटों की कालाबाजारी है। अचानक सारे टिकट खत्म हो गए, जिससे साफ जाहिर होता है कि धांधली चल रही है। टिकटों के दाम बढ़ाकर बेचने के इरादे से ये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत गलत ट्रेड प्रैक्टिस है। दिलजीत के अलावा जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी लीगल नोटिस भेजा गया है।

दिलजीत के दिल्ली वाले कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत॥

जानकारी के मुताबिक, दिलजीत के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत दो कैटेगरी में थी। एक की कीमत 19 हजार 999 रुपये और दूसरे की 12 हजार 999 रुपये।

दिल्ली पुलिस की मजेदार चेतावनी॥

दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री में धोखाधड़ी के खिलाफ एक क्रिएटिव चेतावना दी है। उन्होंने सिंगर के फेमस ट्रैक 'बॉर्न टू साइन' पर बेस्ड एक कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया। इस गाने के बोल का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस ने मजेदार कैप्शन लिखा, 'गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए गलत लिंक पर पैसे पूसे देकर अपना बैंड ना बजवा लेना। लिंक वैरीफाई करना।' ये भी लिखा है, 'पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया!'

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment