वाराणसी : रामनगर में रामलीला के दौरान अतिक्रमण हटाने पर बवाल, प्रवर्तन दल से दुकानदारों की हंगामेदार नोकझोंक

रामनगर (वाराणसी)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर में नगर निगम प्रशासन के प्रवर्तन दल को रविवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। इस स्थिति में व्यवसायियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। विरोध बढ़ता देख प्रवर्तन दल को थाने जाना पड़ा, जहां पुलिस ने लोगों को समझाकर स्थिति को शांत किया।

अतिक्रमण हटाने पर दुकानदारों का हंगामा॥

रामलीला के दौरान अतिक्रमण हटाने का अभियान नगर निगम प्रशासन द्वारा नियमित रूप से चलाया जा रहा है, खासकर राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारी के चलते। किला से चौक तक लगभग दो दर्जन दुकानदारों के सामान को प्रवर्तन दल ने उठाकर जोनल कार्यालय भेज दिया। विवाद उस समय बढ़ा जब प्रवर्तन दल चौक पर मां शेरो वाली समिति के पंडाल के पास लगे इनामी कूपन पंडाल को हटाने पहुंचा। यहां तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, क्योंकि समिति के सदस्यों का कहना था कि 1981 से यहां पंडाल लगाया जा रहा है और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इसके अलावा, आरोप है कि प्रवर्तन दल के सिपाहियों ने एक व्यवसायी, मुन्ना, पर हाथ छोड़ दिया, जिससे बवाल बढ़ गया और नाराज अन्य दुकानदार भी वहां इकट्ठा हो गए।

प्रवर्तन दल के लोग जब मामला गर्म होते देख थाने की ओर बढ़े, तो भीड़ भी उनके पीछे चल पड़ी। थाने के बाहर लोगों के बीच जमकर नोकझोंक शुरू हो गई, जिसमें दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन दल मनमाने तरीके से कार्य कर रहा है और बद्तमीजी से पेश आ रहा है। भाजपा के नेता संतोष द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह और व्यापारी नेता आलोक सेठ भी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवर्तन दल के इंस्पेक्टर से तीखी बहस की। रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह ने आक्रोशित भीड़ से बातचीत करके स्थिति को संभाला। प्रवर्तन दल ने स्पष्ट किया कि वे गलती से इनामी पंडाल हटाने पहुंचे थे, और बाद में जोनल अधिकारी शिखा मौर्य ने दुकानदारों का सामान वापस कर दिया।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment