यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव की तारीख बदली, इस वजह से लिया गया फैसला; अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज।

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में विधानसभा उपचुनावों की तारीख बदल दी। अब यहां 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में नौ, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।

क्यों लिया गया फैसला?

विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है। दरअसल कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर ये फैसला लिया गया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे': अखिलेश यादव का BJP पर तंज!

अखिलेश यादव ने 'एक्स' पर लिखा- "टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, बीजेपी इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि यूपी में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में  काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर प्रदेश आए हुए हैं, और उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही बीजेपी को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं. ये बीजेपी की पुरानी चाल है- हारेंगे तो टालेंगे।"

चुनाव आयोग ने पहले क्या घोषणा की थी?

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का जब ऐलान किया था, उसी दौरान उपचुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया था। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होगा। वहीं झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। झारखंड में 2 चरणों में चुनाव होंगे।

केरल, पंजाब और यूपी की सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना था लेकिन अब ये चुनाव 20 नवंबर को होगा।

हालांकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था। उसका कारण एक चुनाव याचिका बताई गई थी। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने साल 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद सपा कैंडिडेट अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव रोक दिया गया था। 

कुल मिलाकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों में बदलाव इसीलिए किया गया है, जिससे वोटिंग प्रतिशत पर असर ना पड़े और लोग त्यौहारों की वजह से वोट डालने से ना कतराएं।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment