यूपी : अयोध्या में राम पथ-भक्ति पथ पर लगी 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट हुई चोरी, FIR दर्ज।

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के मंदिर की तरफ राम पथ और भक्ति पथ है। इन रास्तों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रात में परेशानी ना हो इसके लिए लाइटें लगाई गई थी। इन लाइटों की कीमत 50 लाख रुपये से भी अधिक की थी। ये 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्ट लाइटें थी, जिन्हें रामपथ और भक्ति पथ को अधिक खुबसूरत बनाने के लिए लगाया गया था। मगर अब इन पथ से इन लाइटों को चोरी कर लिया गया है। 

अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं। चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।

3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी॥

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 ‘बैम्बू लाइट’ और भक्तिपथ पर 96 ‘गोबो प्रोजेक्टर’ लाइट लगाई गई थीं। फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

मई में हुई थी चोरी की जानकारी॥

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार ‘‘रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं। गत 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं। जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं। दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि राम मंदिर बनने के बाद मलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर बड़ी संख्या में लाइटें लगाई थी गई। रात में लाइट जलने पर रोड का नजारा बेहद सुंदर लगने लगता है। जिस इलाके में ये लाइट चोरी हुई है वह अति सुरक्षित माना जाता है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment