Breaking news : चुनाव तक आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, आज शाम 4:30 बजे अरविंद केजरीवाल देंगे सीएम पद से इस्तीफा; पढ़े पूरी अपडेट!
Delhi New CM : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आतिशी को विधायक दल का नया नेता चुन लिया है। मंगलवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर विधायकों की बैठक हुई, जिसमें केजरीवाल ने खुद आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। मनीष सिसोदिया ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। अब शाम 4:30 बजे अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और उपराज्यपाल को सौंपेंगे। इसके बाद आतिशी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा।
आतिशी ने कहा- मैं सिर्फ चुनाव तक मुख्यमंत्री रहूंगी॥
आतिशी ने मुख्यमंत्री चेहरा बनने के बाद मीडिया से की बात करते हुए कहा कि, आतिशी ने कहा कि मैं सिर्फ चुनाव तक मुख्यमंत्री रहूंगी, इसका उद्देश्य सिर्फ यह है कि केजरीवाल को फ़िर से उस कुर्सी पर बिठाना है। दिल्ली सरकार की योजनाओं को जनता तक पहचाना है।
अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार नेता मुख्यमंत्री नहीं रहे तो मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी॥
आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों को पता है कि अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार नेता मुख्यमंत्री नहीं रहे तो मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी। अच्छी शिक्षा बंद हो जाएगी। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल जी मुख्यमंत्री नहीं रहे तो महिलाओं का मुफ्त सफर और बुजुर्गों की यात्रा बंद हो जाएगी।
आतिशी बोलीं- मुझे कोई बधाई ना दे, कोई माला ना पहनाए॥
आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी विधायक और मैं अगले कुछ महीने तक मुख्यमंत्री होने के नाते एक ही उद्देश्य से काम करेंगे कि हमें केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना है। मुझे पता है कि एलजी दिल्ली वालों की बिजली, शिक्षा, दवा रोकने की कोशिश करेंगे। जब तक यह जिम्मेदारी मेरे पास है, मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करूंगी, केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करूंगी। दिल्ली के विधायकों और लोगों से निवेदन है कि मुझे कोई बधाई ना दे। कोई माला ना पहनाए। दुख की बात है कि केजरीवाल जी को इस्तीफा देना पड़ा है।
दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: आतिशी
वहीं, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही आतिशी ने 'आप' विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद कहा कि सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। यह सिर्फ 'आप' में ही हो सकता है, जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। जितना सुख आज मेरे मन में है, उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं इतना जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।
AAP ने मांगा स्वाति मालीवाल का सांसद पद से इस्तीफा॥
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी पर ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के ट्वीट पर ‘आप’ नेता दिलीप पांडे ने कहा, "एक बात समझ लीजिए। स्वाति मालीवाल वो शख्स हैं जो राज्यसभा का टिकट तो ‘आप’ से लेती हैं, लेकिन प्रतिक्रिया देने की स्क्रिप्ट भाजपा से लेती हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और भाजपा के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। अगर उन्हें राज्यसभा में रहना है तो उन्हें भाजपा से टिकट लेना चाहिए।"
देवेंद्र यादव बोले- 2025 में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री बनाएगी
आतिशी के दिल्ली की नई सीएम बनने पर कांग्रेस दिल्ली अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "मैं नई मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान होगा। ‘आप’ सरकार अपने सरकार बनने के बाद किए गए वादों से भाग नहीं सकती। वह सिर्फ 3 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनी हैं क्योंकि 'आप' जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है। 2025 में कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री बनाएगी।''
26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाया जाना है॥
AAP नेताओं का कहना है कि आज ही नई सरकार के लिए दावेदारी की जाएगी। केजरीवाल के साथ AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाएगा। पार्टी हाईकमान चाहता है कि विधानसभा सत्र से पहले नई सरकार का गठन हो जाए। आतिशी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी और शुरुआत में सरकार में दो विधायक शामिल होंगे और मंत्री पद की शपथ लेंगे। 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र बुलाया जाना है। इस सत्र को आतिशी ही संबोधित करेंगी, इसके लिए तैयारी की जा रही है। हालांकि, पूरी प्रक्रिया में वक्त लग सकता है, क्योंकि इस्तीफे से लेकर नई सरकार गठन की प्रकिया में राष्ट्रपति की मंजूरी भी जरूरी है।
उपराज्यपाल की मंजूरी से आगे बढ़ेगी प्रक्रिया॥
नई सरकार के गठन में उपराज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति कार्यालय का भी बड़ा रोल है। दरअसल, नए सीएम के बनने से नए सिरे से कैबिनेट का गठन होगा। सबसे पहले केजरीवाल अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंपेंगे। LG की तरफ से मंजूरी दी जाएगी और उसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उसके बाद राष्ट्रपति भी इस्तीफा को मंजूर करेंगी।
राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद होगा शपथ ग्रहण॥
इसी तरह, नई सरकार की प्रक्रिया पूरी होगी। विधायक दल का नया नेता अपने सदस्यों के साथ उपराज्यपाल से मिलेगा और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। पहले उपराज्यपाल सहमति देंगे। उसके बाद आखिरी मुहर राष्ट्रपति की लगेगी। अंत में मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में वक्त लग सकता है।
AAP नेता आतिशी का कहना है कि दिल्ली में सिर्फ एक ही मुख्यमंत्री हैं। वो अरविंद केजरीवाल हैं। फिलहाल, दिल्ली को 11 वर्षों के बाद नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीने बचे हैं।
दूसरी बार इस्तीफा देने जा रहे हैं केजरीवाल॥
यह दूसरी बार है, जब केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी 2014 में सीएम पद से इस्तीफा दिया था। केजरीवाल पहली बार दिसंबर 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी और 49 दिन बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था। 2013 के चुनाव में AAP ने 28 सीटें जीती थीं। जबकि 31 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं।