करोल बाग में दिल दहला देने वाला हादसा: दो मंजिला इमारत ढही, मलबे में दबकर 3 की दर्दनाक मौत, 14 गंभीर रूप से घायल!

House collapses in Delhi's Karol Bagh: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक दो मंजिला मकान अचानक ढह गया। इस घटना में तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


सभी घायलों की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने तत्काल सहायता के लिए पांच गाड़ियां भेजीं, जिनके जरिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। घायल लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है।


डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने बताया, 'सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में एक इमारत गिरने की सूचना मिली। करीब 25 वर्ग गज एरिया की एक पुरानी इमारत गिरी है।' उन्होंने बताया कि कई लोगों को बचाया गया है और अस्पताल भेजा गया है। आशंका है कि कुछ और लोग फंसे हो सकते हैं। स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां बचाव अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। कानूनी बचाव अभियान समाप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।'


दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहीं आतिशी ने इस घटना को लेकर कहा, 'करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएं, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।'

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment