अवैध संबंध का शक में उजड़ा परिवार: कॉन्स्टेबल पत्नी, सास, 2 बच्चों का रेता गला, फिर खुदकुशी: भागलपुर पुलिस लाइन में मिले 5 शव।

भागलपुर। बिहार के भागलपुर पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में पांच शव मिले हैं। क्वार्टर नंबर- 38 से एक महिला कॉन्स्टेबल नीतू, उसके पति पंकज, दो बच्चों (5 साल का बेटा, 3 साल की बेटी) और उसकी मां की लाश मिली है। कॉन्स्टेबल के पति पंकज ने पूरे परिवार की पहले हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पत्नी के अवैध संबंध के शक में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। पति ने परिवार के 4 लोगों का गला रेता, जबकि खुद फंदे से लटक जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पंकज ने परिवार के चार लोगों की हत्या की बात कबूल की है। नीतू फिलहाल SSP कार्यालय में तैनात थी।

भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) विवेकानंद के हवाले से बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात में हुई होगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक दूधवाले ने खून से लथपथ शवों को देखा और नीतू कुमारी के पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। मृतक कांस्टेबल की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम पंकज है। कांस्टेबल भागलपुर के एसएसपी कार्यालय में तैनात थीं। 

भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन में एक महिला पुलिस अधिकारी के सरकारी क्वार्टर में पांच लोगों के शव मिले हैं। कुमार ने एएनआई को बताया, "जिनमें से 4 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई और महिला पुलिस अधिकारी के पति का शव छत से लटका मिला।" घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ शव बिस्तर पर और कुछ फर्श पर पड़े मिले, जबकि पंकज का शव छत से लटका मिला। कुमार ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जो महिला पुलिस अधिकारी के पति द्वारा लिखा हुआ प्रतीत होता है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि महिला पुलिस अधिकारी का किसी के साथ अवैध संबंध था।

सुसाइड नोट बरामद॥

सुसाइड नोट में लिखा था- नीतू ने मेरी मां और दोनों बच्चों को मार डाला। इसके बाद गुस्से में आकर मैंने भी ईंट से कुच-कुच कर नीतू को मारा फिर चाकू गोदकर उसकी हत्या कर डाली। अब जब मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई तो मैं जीकर क्या करूंगा। मैं भी मरने जा रहा हूं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया. सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

आरा निवासी पंकज और बक्सर की नीतू ने प्रेम विवाह किया था। दोनों पहले एक मॉल में साथ काम करते थे। इस बीच नीतू ने कुछ साल पहले सिपाही परीक्षा पास की। परिवार खुशी से रह रहा था, लेकिन पंकज को नीतू के अवैध संबंध का शक था। इसे लेकर अक्सर दोनों में झगड़ा होने लगा।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment