गेमिंग App के जरिए भारत से पार किए 400 करोड़... ED ने चीन की बड़ी साजिश का किया पर्दाफाश; 4 गिरफ्तार!
ED Action Against FIEWIN: ED ने ऑनलाइन गेमिंग एप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज कर दिया है। इसके साथ ही, ED ने इस ऐप से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो अकाउंट्स को भी सील कर दिया है।
आरोप है कि ये गेमिंग एप भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। जांच में पता चला है कि इस गेमिंग एप के जरिए भारत से 400 करोड़ रुपये चीन पहुंचाया गया था। फिलहाल ED मनी लॉन्ड्रिंग के एक ट्रेल का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भारत की अर्थव्यवस्था कमजोर करने की रची जा रही थी साजिश॥
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग ऐप FIEWIN से जुड़े चीनी नागरिकों के क्रिप्टो अकाउंट्स को फ्रीज किया है। ED ने तीन चीनी नागरिकों के कुल 3 क्रिप्टो अकाउंट्स को सील कर दिया है, जिनमें करीब 25 करोड़ रुपये की राशि शामिल है। जांच में ED ने खुलासा किया है कि इस गेमिंग ऐप के माध्यम से 400 करोड़ रुपये की रकम भारत से चीन भेजी गई है।
चार भारतीय नागरिक गिरफ्तार॥
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चार भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। जांच में यह सामने आया है कि चीनी मूल के नागरिकों ने इस गेमिंग ऐप के जरिए भारत में लगभग 400 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है। बताया जा रहा है कि चीन ने इस गेमिंग ऐप के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की बड़ी साजिश रची थी।
ED ने की थी छापेमारी॥
गौरतलब है कि ED ने कुछ पहले ही इस गेमिंग एप के खिलाफ देश मे कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ED ने कई भारतीय नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने ही पूछताछ के दौरान बताया कि इस गेमिंग एप के जरिये भारत का 400 करोड़ रुपए चीन भेजे गए हैं। इस एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग धोखाधड़ी को लेकर ED ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था।
इस मामले में पहले कोलकाता के कोसीपोर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन गेमिंग ऐप "FIEWIN" के जरिए धोखाधड़ी और साजिश के मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 और 120B के तहत 16 मई 2023 को केस दर्ज हुआ था।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73