ICC ने PCB को दिया उसी की भाषा में जवाब, पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी; जाने मामला।

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी फरवरी-मार्च के महीने में करनी है, लेकिन बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने भेजने से मना करने के बाद आईसीसी ने इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने का विचार किया। 

हालांकि PCB इस तरह से टूर्नामेंट को कराने के लिए अब तक तैयार नहीं हुआ जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। 29 नवंबर को ICC की पीसीबी और BBCI के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें इसे हाइब्रिड मॉडल पर कराने के लेकर सहमति बनाने की कोशिश थी, लेकिन ICC की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया। अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि ICC ने पीसीबी को उसी की भाषा में जवाब दिया है।

ICC ने दी पीसीबी को चेतावनी॥

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब PCB को चेतावनी दी है जिसमें समाचार एजेंसी PTI की खबर के अनुसार ICC की तरफ से ये साफ पीसीबी को कह दिया गया है कि या तो वह हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करें या फिर उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया जाएगा। 29 नवंबर को हुई वर्चुअल मीटिंग के बाद फैसले को 30 नवंबर तक फिलहाल आईसीसी की तरफ से टाल दिया गया है। 

PTI को ICC बोर्ड के एक सूत्र ने नाम ना बताने की शर्त पर दिए अपने बयान में कहा कि कोई भी ब्रॉडकास्टर ICC के किसी भी ऐसे इवेंट में एक पैसा भी नहीं देगा जिसमें भारतीय टीम हिस्सा ना हो और ये बात पाकिस्तान को भी पता है। अब 30 नवंबर को आईसीसी की मीटिंग तभी होगी जब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत होंगे।

पाकिस्तान के बगैर भी हो सकता टूर्नामेंट॥

अपने बयान में ICC बोर्ड के सूत्र ने अपने बयान में आगे कहा कि यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो पूरे टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश जिसमें यूएई भी हो सकता है वहां पर चैंपियंस ट्रॉफी को कराए जाने का फैसला लिया जा सकता है और वह भी बगैर पाकिस्तान के। अब सभी की नजरें 30 नवंबर को होने वाली आईसीसी की मीटिंग पर टिकी हुईं हैं, जिसमें कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Cancel Reply

Your email address will not be published.

Related News

logo

Follow US

VOTE FOR CHAMPION

vote-image

Who is the Best Actress of 2024

35%
11%
31%
17%
2%
4%
logo

Top Categories

logo

Recent Comment