तेरा बाप देता है क्या गैस का पैसा? राइड कैंसिल करने पर भड़का ऑटो ड्राइवर, महिला से की गोली-गलौज; गिरफ्तार।
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है जो महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। हाल ही में एक महिला ने ओला ऐप के जरिए ऑटो बुक किया, लेकिन जब उसने राइड कैंसिल की, तो ऑटो ड्राइवर ने गुस्से में आकर उसका पीछा किया। इस दौरान ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ की, उसे गंदी गालियां दीं, और थप्पड़ मारा। महिला ने जब इस घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो ड्राइवर ने उसे धमकाया और मोबाइल छीनने की कोशिश की।
एडीजीपी आलोक कुमार ने भी इस वीडियो पर आक्रोश जताया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को ऑटो ड्राइवर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं महिला ने ‘ओला’ को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद कंपनी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वे इस घटना की जांच करेंगे, जो काफी चिंताजनक लगती है।
इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले ने बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर सिटीजंस मूवमेंट ईस्ट बेंगलुरु नाम के अकाउंट से एक ऑटो ड्राइवर की बदसलूकी के दो वीडियो पोस्ट किए गए हैं। ऐप पर ऑटो बुक करने और उसे कैंसिल करने के बाद ऑटो ड्राइवर ने दूसरे ऑटो में बैठी महिला से अभद्रता की। इतना ही नहीं उसने महिला पर हमला भी किया।
राइड कैंसिल करने पर भड़का॥
वीडियो में महिला हिंदी में बोल रही है कि उसके ऑटो बुक करने और उसे कैंसिल करने में क्या गलत है? उसने पूछा कि यदि आप नहीं चाहते तो क्या आप राइड कैंसिल कर सकते हैं। इस बात से नाराज ऑटो चालक ने बहुत ही बुरे शब्दों में डांटा कि तेरा बाप देता है क्या गैस का पैसा? इस पर महिला ने कहा कि आप ऐसे क्यों चिल्ला रहे हो? जब उसने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज करूंगी, तो ऑटो चालक ने जोर देकर कहा कि हमें पुलिस स्टेशन जाना चाहिए।
महिला से गोली-गलौज॥
इस पर महिला ने कहा कि अब मैं आपके साथ थाने क्यों आऊं। हमारे पास आपका नंबर और विवरण है। महिला ने चेतावनी दी है कि वह ऑटो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएगी। उस समय वह और भी क्रोधित हो गया और लड़की पर हमला कर दिया। वहां मौजूद एक अन्य ऑटो चालक और जनता ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने नहीं सुना, बल्कि महिला के साथ अभद्र व्यवहार करना जारी रखा। पूरे वीडियो में देखा गया कि महिला ने विनम्र भाषा और सम्मानपूर्वक बात की, लेकिन उसने केवल एक ही लहजे में महिला को गाली दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो॥
महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसे बेहद डरावना अनुभव बताया। उसने OLA कंपनी को टैग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने घटना की निंदा की और महिला के समर्थन में खड़े हुए।
कार्रवाई के लिए कहा॥
ये वीडियो पोस्ट करने वाले सिटीजन मूवमेंट ने कहा कि क्या एक महिला के साथ ऑटो ड्राइवर का यह व्यवहार उचित है? बेंगलुरु में महिलाओं का अकेले घूमना नामुमकिन है। साथ ही इसे बेंगलुरु सिटी पुलिस को भी टैग किया है। इस पोस्ट पर नजर डालने वाले और इसे दोबारा पोस्ट करने वाले एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ऑटो चालकों के समूह का नाम खराब हो रहा है। इसे संबंधित के संज्ञान में लाया गया है और कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार॥
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। शहर के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अलोक कुमार ने कहा कि ऐसा व्यवहार Unacceptable है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि महिला को न्याय मिलेगा और आरोपी के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
Leave a Reply
Cancel ReplyRelated News
Popular News
VOTE FOR CHAMPION
Who is the Best Actress of 2024
Recent News
Get Latest News
Subscribe to our newsletter to get the latest news and exclusive updates.
Top Categories
-
State
138
-
India
95
-
Uttar Pradesh
73
-
Varanasi News
73